Bihar Local News Provider

कुचायकोट: हाईवे पर कार ने मोपेड में मारी टक्कर, एक की मौत

राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 पर कुचायकोट थाना क्षेत्र के बथना कुटी के समीप तेज गति से आ रही एक कार ने मोपेड में टक्कर मार दी। इस घटना में मोपेड पर सवार तीन लोगों में एक की मौत हो गई, जबकि पिता व उनके छह वर्षीय पुत्र घायल हो गए। घायल लोगों को इलाज के लिए आसपास के लोगों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थावे थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव के संजय साह अपने छह वर्षिय पुत्र पवन कुमार और गांव के प्रमोद उपाध्याय के साथ अपनी बहन के घर उत्तरप्रदेश के तमकुही के दाहोगंज में आयोजित एक समारोह में भाग लेने के लिए गए थे। मंगलवार की सुबह तीनों लोग मोपेड पर सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी मोपेड हाइवे पर बथनाकुटी के समीप पहुंची, तेज गति से आ रही कार ने उनकी मोपेड में टक्कर मार दिया। इस घटना में मोपेड पर सवार तीनों लोग सड़क पर गिरकर घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्रमोद उपाध्याय को मृत घोषित कर दिया। दो अन्य घायलों संजय साह तथा उनके छह वर्षीय पुत्र पवन कुमार को बाद में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत ¨चताजनक देखकर चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया। प्रमोद उपाध्याय की मौत की खबर आने के बाद गांव में चीख पुकार मच गई। इस बीच गांव के लोग परिवार के लोगों को सांत्वना देते रहे। ग्रामीणों ने बताया कि प्रमोद उपाध्याय गांव में ही एक किराना की दुकान चलाकर अपने परिवार के लोगों का भरण पोषण कर रहे थे।