Bihar Local News Provider

कुचायकोट: बलथरी चेकपोस्ट के दो डाटा इंट्री आपरेटर गिरफ्तार

हाइवे पर स्थित बलथरी चेकपोस्ट से होकर गुजरने वाले भारी वाहनों से अवैध तरीके से पैसों की वसूली किए जाने की सूचना के बाद जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर दो डाटा इंट्री आपरेटर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों आपरेटरों को पुलिस ने सोमवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया।
जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी को सूचना मिली कि हाइवे पर वाहनों से अवैध तरीके से पैसों की वसूली की जा रही है। इस सूचना के बाद उन्होंने एसपी राशिद जमा तथा जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारियों की टीम के साथ रविवार की रात्रि बलथरी चेक पोस्ट पर छापेमारी की। करीब एक घंटे घंटे तक चली जांच के दौरान अधिकारियों ने चेकपोस्ट के हरेक इलाके की बारीकी से जांच की। इस बीच मौके पर मौजूद ट्रक चालकों ने डाटा इंट्री आपरेटरों द्वारा अधिक पैसों की वसूली करने की शिकायत की। जांच के दौरान दोनों डाटा इंट्री आपरेटरों को दोषी पाए जाने के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। इस बीच पुलिस ने मौके पर मौजूद एक होमगार्ड के जवान को भी पुलिस अभिरक्षा में ले लिया। लेकिन बाद में होमगार्ड के जवान को पर्याप्त साक्ष्य के अभाव में पुलिस ने मुक्त कर दिया। सोमवार को घटना की थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किए गए डाटा इंट्री आपरेटर पंकज कुमार तथा आलोक कुमार को न्यायालय में प्रस्तुत किया। ज्ञातव्य है कि गत 11 अक्टूबर को भी छापेमारी के दौरान तीन होमगार्ड के जवान सहित चार लोगों को अवैध वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।