मीरगंज थाना क्षेत्र के बगही गांव के समीप शुक्रवार दोपहर बाइक सवार अपराधियों ने एक किराना दुकानदार को दिनदहाड़े गोली मार कर उनके पास मौजूद 75 हजार रुपया लूट लिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए। सिर तथा सीने में दो गोली लगने से गंभीर रूप से घायल दुकानदार को हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर दिया। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी अभियान चला रही है। गोली लगने से घायल दुकानदार के भतीजे डॉ.राम एकबाल प्रसाद गुप्ता हैं जो सिवान के प्रसिद्ध चिकित्सक हैं।
बताया जाता है कि मीरगंज थाना क्षेत्र के कुसौंधी निवासी हरिहर प्रसाद गुप्ता के पुत्र ठाकुर प्रसाद गुप्ता की गांव में ही किराना की दुकान है। शुक्रवार को ये उधार में दिए गए सामान का बकाया राशि वसूलने निकले थे। बकाया रुपया वसूलने के बाद ये बाइक से अपनी दुकान पर आ रहे थे। अभी ये सिंगहा टोला बगही प्राथमिक विद्यालय के समीप पहुंचे ही थे कि तभी एक बाइक पर सवार होकर पीछे से आ रहे दो अपराधियों ने ओवरटेक कर दुकानदार को रोक लिया तथा रुकते ही गोली मार कर इनके पास मौजूद 75 हजार रुपया लूट कर फरार हो गए। सिर तथा सीने में दो गोली लगने से दुकानदार घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। इसी बीच गोली की आवाज सुन मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने घायल दुकानदार को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ में भर्ती कराया। लेकिन उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस घटना की सूचना मिलते की मीरगंज तथा हथुआ सहित आसपास की थाना पुलिस ने नाकेबंदी कर वाहनों की जांच पड़ताल शुरू कर दिया। लेकिन अपराधियों को कोई सुराग नहीं मिल सका। पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान भी चला रही है।
Leave a Reply