कटेया में अवैध शराब का कारोबार थम नहीं रहा है. शराब बिक्री को लेकर थाना क्षेत्र के कई चौराहे काफी चर्चित हो चुके हैं. ग्रामीणों व दुकानदारों से सेटिंग कर माफिया शराब बिकवा रहे हैं. ग्राहक बनने पर आसानी से शराब मिल जा रही है. यदि आप घर मंगाना चाहते हैं तो इसकी भी व्यवस्था कर दी जा रही है. पंचदेवरी प्रखंड के कई गांव व बाजार इसके लिए और अधिक चर्चा में हैं.
पिछले कुछ महीनों से यहां शराब की बिक्री में और तेजी आयी है. यूपी से लेकर ग्राहकों तक शराब माफियाओं की जबर्दस्त सेटिंग है. नये-नये हथकंडे अपनाकर माफियाओं द्वारा अपना कारोबार चलाया जा रहा है. कुछ दिनों तक बिक्री कर अड्डे को बदल दिया जा रहा है.
पान दुकानदारों व होटल मालिकों से भी सेटिंग कर ली जा रही है. पुलिस इस मामले में काफी सक्रिय होने की बात कह रही है, लेकिन क्षेत्र के कुछ बड़े शराब माफिया आज भी पुलिस के शिकंजे से बाहर हैं. कुछ महीनों पहले सिधरिया में पुलिस द्वारा छपमेमारी कर शराब की कई भट्ठियों को ध्वस्त किया गया था, लेकिन उसके बाद भी स्थिति में बदलाव नहीं हुई.
कटेया बाजार में आस-पास के कई चौराहों तथा जमुनहा बाजार में यह कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. लोग कई पुलिसकर्मियों पर धंधेबाजों को संरक्षण देने का आरोप लगा रहे हैं.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
शराब माफियाओं पर पुलिस की विशेष नजर है. इस कारोबार में शामिल किसी को भी नहीं बख्शा जायेगा. पुलिस काफी सक्रियता से अपना काम कर रही है.
गौतम कुमार, थानाध्यक्ष, कटेया