राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 पर थाना क्षेत्र के करमैनी मोड़ के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक व युवती को रौंद दिया। इस घटना में घायल युवती की मौत हो गई। घायल अवस्था में युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना उस समय हुई जब युवक व युवती एक बाइक पर सवार होकर दुर्गापूजा के पूजा पंडाल को देखने के लिए निकले थे। पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाना क्षेत्र के बघउच बंजरिया निवासी मनु चौहान के पुत्र तूफानी चौहान और उसकी एक रिश्तेदार गोपालपुर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव निवासी विक्रम चौहान की पुत्री ज्योति कुमारी दशहरा का मेला घूमने के लिए निकले थे। वापस लौटने के क्रम में जैसे ही दोनों हाइवे पर करमैनी मोड़ के समीप पहुंचे, पीछे से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। इस घटना में बाइक पर सवार युवक व युवती सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायल लोगों को स्थानीय पुलिस की मदद से स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनकी स्थिति नाजुक देख प्राथमिक चिकित्सा के बाद सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया गया। इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल ले जाए जाने के क्रम में युवती ज्योति कुमारी की मौत हो गई। जबकि घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना की थाने में मृत युवती के परिजन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।