Bihar Local News Provider

गोपालगंज: आक्रोशित किसानों ने फोरलेन निर्माण कार्य को रोका

गोपालगंज से पटना तक जाने वाली एनएच 85 के निर्माण कार्य को थाना क्षेत्र के मुकेरी गांव के समीप आक्रोशित किसानों ने रोक दिया। किसान फसल क्षति मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। हालांकि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सीओ गंगेश झा तथा सीओ नगर विजय कुमार सिंह के मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर किसान शांत हो गए। इसके बाद फिर से फोरलेन का निर्माण कार्य शुरू हो गया। किसानों की मांग थी कि निर्माण कार्य से हो रहे फसल क्षति का मुआवजा दिया जाए। जबकि सीओ गोपालगंज ने बताया कि 2009 में जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया और अभिजीत ग्रुप को सड़क निर्माण का काम सौंपा गया था। लेकिन उस कंपनी के ब्लैकलिस्ट होने की वजह से 2013 में दुबारा टेंडर किया गया और निर्माण कार्य जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट को दिया गया है। यह फोरलेन बाईपास थावे से चार किलोमीटर की दूरी पर बंजारी स्थित एनएच 28 में मिलेगी। सीओ थावे गंगेश कुमार ने बताया कि बटाईदार किसानों को बताया गया कि जमीन मालिक को जमीन का मुआवजा दिया जा चुका है। जिसके बाद से निर्माण कार्य शुरू हुआ।