पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन के उत्तर स्थित ढाला संख्या 18 सी/2 टी को खोलने की मांग को लेकर सेमरा गांव के ग्रामीणों का अनशन लगातार चौथे दिन बुधवार को भी जारी रहा। इस बीच अनशन पर बैठे अली अतहर तथा अमीर हसन की तबीयत काफी बिगड़ गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे प्रभारी स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने अनशनकारियों के बिगड़ी तबीयत को देख कर इसकी जानकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बीडीओ तथा जिलाधिकारी को दी। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे डॉ. आशीष कुमार तथा डॉ. अभिजीत कुमार ने दोनों अनशनकारियों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उन्हें एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा दिया। वहां इलाज करने के बाद ये दोनों वापस आकर फिर अनशन पर बैठ गए।
थावे जंक्शन के उत्तर स्थित ढाला संख्या 18 सी/2 टी को सुरक्षा की दृष्टि से रेल प्रशासन ने बंद करा दिया है। ढाला बंद कर देने से सेमरा सहित कई गांवों के ग्रामीणों को आवागमन को लेकर परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने ढाला खोलने की मांग को लेकर रेलवे के पदाधिकारियों को कई बार आवेदन दिया। लेकिन इसके बाद भी ढाला खोलने की दिशा में पहल नहीं की गई। जिससे आक्रोशित ग्रामीण ढाला के पास अनशन पर बैठ गए। लगातार चौथे दिन भी ग्रामीणों का अनशन जारी रहा। इस बीच राजद भी अब ग्रामीणों के समर्थन में खुल कर आ गया है। अनशन स्थल पर पहुंचे
राजद जिलाध्यक्ष रेयाजुल हक राजू तथा महंत सत्यदेव दास ने ग्रामीणों की मांग को जायज बताते हुए रेलवे ढाला खोलने की मांग किया। अनशन पर बैठने वालों में रामकुमार मांझी शंभू प्रसाद, उपेंद्र यादव, लालबहादुर चौधरी, प्रेमशंकर यादव, पिंटू यादव, फैज अकरम, सुरेश चौधरी, शाह फैसल, अमरनाथ, विश्राम सिंह, वीरेंद्र प्रसाद, महमद ईशा, परवेज आलम सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल हैं।