हादसे में सात कामगारों की मौत तथा कइयों के घायल होने के बाद बंद पड़ा सासामुसा चीनी मिल को चालू करने की कवायद तेज हो गई है। इसी कवायद के तहत बुधवार को कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमरेंद्र पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय चनावे जेल में बंद मिल मालिक महमूद अली से मिलने पहुंचे। इस दौरान मिल मालिक तथा विधायक के बीच हादसे के बाद बंद पड़े मिल को चालू करने को लेकर बात हुई। बातचीत के दौरान मिल मालिक ने विधायक को आश्वासन दिया कि मिल को शीघ्र ही चालू करने का प्रयास किया जाएगा। इस गन्ना पेराई सत्र में मिल को चालू कर दिया जाएगा। विधायक तथा मिल मालिक के बीच मिल हादसे में मारे गए कामगारों तथा घायलों को मिल प्रबंधन द्वारा मुआवजा देने को लेकर भी बात हुई। मिल मालिक ने मिल प्रबंधन द्वारा हादसे के बाद घोषित की गई मुआवजा राशि को मृतकों के आश्रितों तथा घायलों को शीघ्र देने का भी आश्वासन दिया। मिल मालिक से मिलने के बाद विधायक जिलाधिकारी राहुल कुमार से भी मिले तथा किसानों के हित को देखते हुए मिल को चालू करने पर जोर दिया गया।
बीते बीस दिसंबर की रात सासामुसा चीनी मिल में ब्यॉलर हाउस का स्टीम पाइप फट जाने से छह कर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई तथा छह कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस हादसे के बाद आसपास के गांवों में आक्रोश फैल गया। हादसे के अगले दिन गुरुवार को हजारों की संख्या में ग्रामीण मिल में पहुंच गए तथा तोड़फोड़ करने लगे। इस दौरान चार वाहनों को भी उग्र लोगों ने फूंक दिया था। हालांकि बाद में विधायक अमरेंद्र कुमार पाण्डेय तथा पुलिस अधीक्षक रवि रंजन कुमार के प्रयास से स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया। तब मिल मालिक महमूद अली ने मृतक के परिजनों को दस दस लाख रुपये तथा गंभीर रूप से घायलों को पांच पांच लाख रुपया मुआवजा देने की घोषणा किया। इस हादसे के बाद मिल बंद हो गया तथा इसी बीच पुलिस ने मिल मालिक महमूद अली तथा उनके दोनों बेटों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इधर मिल बंद हो जाने से इस मिल एरिया के गन्ना किसानों की परेशानी बढ़ गई है। हालांकि प्रशासन ने सासामुसा चीनी मिल क्षेत्र के किसानों का गन्ना विष्णु शुगर मिल हरखुआ तथा सिधवलिया चीनी मिल में कर दिया है। लेकिन इसके बाद भी किसान तथा स्थानीय लोग इस मिल को चालू करने की मांग कर रहे हैं। जिसे देखते हुए बुधवार को चनावे जेल में बंद मिल मालिक से मिलने विधायक अमरेंद्र कुमार पाण्डेय पहुंचे। मिल मालिक से मिलने के बाद विधायक ने डीएम से भी मिल कर मिल को चालू करने को लेकर बात किया। इस संबंध में विधायक ने बताया कि मिल मालिक ने इस पेराई सत्र में मिल चालू करने का आश्वासन दिया है। मिल मालिक ने यह भी आश्वासन दिया है कि शीघ्र की हादसे में मारे गए कामगारों के आश्रितों तथा घायलों को मिल द्वारा घोषित मुआवजा राशि दी जाएगी।
Leave a Reply