नगर थाने के रफी इन्द्रवां गांव में मंगलवार को रुपए के लेन-देन में मां-बेटे सहित तीन को चाकू मार कर जख्मी कर दिया गया। बेटे की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। मृतक मुतुर्जा अली का पुत्र अशरफ अली था। मुतुर्जा की पत्नी आसमा खातून व भावज रेहाना खातून को सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में रेफर किया गया है। चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने के बाद सीवान के बड़हरिया का शमशाद फरार हो गया। जबकि पुलिस ने उसके एक साथी एकबाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। नगर इंस्पेक्टर रवि कुमार ने बताया कि बड़हरिया का रहने वाला शमशाद व मुतुर्जा दोनों विदेश में रह रहे थे। विदेश में रहने के दौरान मुतुर्जा ने शमशाद से कमरे का किराया देने के लिए 40 हजार रुपए कर्ज लिया था। करीब डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी शमशाद ने रुपए नहीं लौटाया था। मंगलवार को शमशाद रुपए की मांग करने मुतुर्जा के घर पहुंचा था। इस दौरान विवाद हो गया। इस दौरान शमशाद ने अशरफ, उसकी मां व चाची को चाकू घोंप कर फरार हो गया। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलने पर सदर एसडीओ शैलेश कुमार दास व एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की।