महम्मदपुर थाना क्षेत्र के टेक्नवास गांव के समीप सेना में बहाली के लिए दौड़ रहे एक युवक को तेज गति से जा रहे एक अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को देखकर आसपास के लोगों ने परिजन को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजन युवक को इलाज के लिए एक निजी चिकित्सक के पास ले गए। लेकिन उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। पटना ले जाते समय रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है।
बताया जाता है कि महम्मदपुर थाना क्षेत्र के केशव गौरा गांव निवासी बच्चा मिश्र का पुत्र विकास कुमार सेना में बहाली के लिए तैयारी कर रहा था। गुरुवार की सुबह विकास सड़क किनारे दौड़ लगाते हुए टेक्नवास स्कूल के मैदान की तरफ जा रहा था। अभी यह दौड़ते हुए टेक्नावास गांव के समीप पहुंचा ही था कि स्टेट हाईवे 90 पर तेज गति से जा रहे एक वाहन ने युवक को रौंद दिया। जिससे गंभीर रूप से घायल युवक सड़क पर तड़पने लगा। घटना के आधा घंटा बाद ग्रामीणों की नजर सड़क किनारे बेहोश पड़े विकास कुमार पर पड़ी। उन्होंने इसकी सूचना युवक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन घायल युवक को उठाकर इलाज के लिए महम्मदपुर के एक निजी चिकित्सक के पास ले गए। लेकिन युवक की हालत नाजुक देख चिकित्सक ने उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। पटना ले जाते समय रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजन उसके शव को लेकर गांव पहुंचे। शव पहुंचते ही पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया। परिजनों के चीत्कार से ग्रामीणों की आंखे भी नम हो गईं। बताया जाता है कि हादसे का शिकार बना विकास कुमार अपने घर का इकलौता पुत्र था। एक बड़ी बहन कि शादी हो चुकी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद बहन भी अपने मायके पहुंच गई है। ग्रामीण बताते हैं कि बच्चा मिश्रा की शादी के 25 साल के बाद विकास कुमार का जन्म हुआ था। अपने इकलौते पुत्र की दुर्घटना में मौत से बच्चा मिश्र बेसुध हो गए हैं।