Bihar Local News Provider

गोपालगंज: एलपीजी वितरक चयन के लिए हुआ ऑनलाइन ड्रॉ

एलपीजी वितरक के चयन को लेकर ड्रॉ मंगलवार को कराया गया. समाहरणालय के सभा कक्ष के ऑनलाइन डॉ की प्रक्रिया शुरू हुई. इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड, भातर पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड एवं हिन्दुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड के द्वारा गोपालगंज जिले के सात प्रखंडों के आठ केंद्रों के लिए एलपीजी वितरकों के चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन कराया गया था. वितरक की अर्हता रखने वाले आवेदकों की सूची तैयार की गयी और ऑनलाइन ड्रॉ के माध्यम से वितरक नियुक्त किये गये.
 जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि कुचायकोट के खजूरी, बैकुंठपुर देवकुली, हथुआ के मछागर जगदीश, जिगना जगरनाथ, भोरे के कल्याणपुर विजयीपुर के जगदीशपुर, पंचदेवरी के सेमरिया, मांझा के कोईनी सहित आठ केन्द्रों के लिये एलपीजी वितरक का चयन ऑनलाइन के माध्यम से कराया गया है. इस मौके पर पेट्रोलियम कंपनी के कई अधिकारी मौजूद थे.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *