मीरगंज नगर में महावीरी अखाड़ा जुलूस में रोक के बावजूद अश्लील गीतों पर नर्तकियों के डांस करने के मामले में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ने 39 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
बीते छह सितंबर की रात मीरगंज नगर में महावीरी अखाड़ा जुलूस निकाला था। इस जुलूस में रोक के बावजूद अश्लील गीतों पर नर्तकियों ने जमकर ठुमके लगाए थे। इस मामले में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी पूनम कुमारी ने कन्हैया यादव, मुन्ना चौधरी, अमर यादव, भोला यादव, नीरज यादव, भानु यादव, राकेश यादव, अरविंद महतो, मुन्ना प्रसाद, संजय कुमार, विशाल कुमार, विजय कुमार, चंदन कुमार, कान्हा कुमार, सोनू कुमार बारी, राहुल कुमार, हरेराम साह, राजीव कुमार, अजय कुमार, विक्की कुमार, विशाल कुमार, रवि सोनी, अरविंद सोनी, मनीष सोनी, संदीप सोनी, छोटू पटवार, शंकर शाह, इंद्रासन यादव, अभिमन्यु, राजू यादव, कृष्णा महतो, सुजीत यादव, आमोद चौबे, मुकेश कुमार साह, प्रभंजन मिश्रा, समीक्षा मिश्रा, अशोक गिरी सहित 39 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।