पर्यटन विभाग ने की पहल, जंगल में हटाया जाएगा अतिक्रमण, सीओ ने दिया अल्टीमेटम, होगी कार्रवाई
ऐतिहासिक थावे मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए शुरू की गई कवायद अब इस मंदिर से सटे थावे जंगल तक पहुंच गई है। पर्यटन विभाग की पहल पर पर्यावरण विभाग ने थावे जंगल में इको पार्क कराने की पहल शुरू की है। इस पहल को देखते हुए अब थावे जंगल को अतिक्रमण मुक्त
कराया जाएगा। जंगल में अतिक्रमण कर झोपड़ी बनाने वालों को प्रशासन ने दस दिन के अंदर झोपड़ियां हटा लेने को नोटिस जारी कर दी गई है। नोटिस भेजने के बाद भी अगर झोपड़यां नहीं हटाई गई तो प्रशासन अभियान चलाकर थावे जंगल को अतिक्रमण मुक्त कराएगा। इस अभियान में आने वाला खर्चा भी अतिक्रमण करने वालों से जुर्माना के रूप में वसूला जाएगा। 1 ऐतिहासिक थावे मंदिर में मां भवानी का दर्शन करने दूर दराज से लोग आते हैं। इस मंदिर की महत्ता को देखते हुए पर्यटन विभाग ने इसे पर्यटन स्थल के
रूप में विकसित कर रहा है। अब यह पहल और तेज हो गई है। 1गत दिसंबर माह में थावे मंदिर पहुंचे सूबे के पर्यटन मंत्री प्रमोद गुप्ता ने करोड़ से थावे मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण करने का एलान किया था। तब उन्होंने थावे जंगल इको पार्क बनाने की घोषणा की थी। मंत्री ने कहा था कि पर्यटन विभाग की पहल पर पर्यावरण विभाग थावे जंगल में इको पार्क बनाएगा। मंत्री के इस घोषणा के दिन बाद ही थावे जंगल में इको पार्क बनाने की कवायद शुरू हो गई है। इस कवायद के पहले चरण में थावे जंगल को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा। जंगल में अतिक्रमण कर बनाई गई झोपड़ियों को हटाने की कवायद तेज हो गई है। इसको लेकर प्रशासन ने अतिक्रमण कर थावे जंगल में झोपड़ी बनाने वालों को नोटिस भी जारी कर दिया है। इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन अभियान चलाकर थावे जंगल को अतिक्रमण से मुक्त कराएगा। जंगल को अतिक्रमण के मुक्त कराने के साथ ही यहां इको पार्क बनाने की पहल भी शुरू हो जाएगी। ऐतिहासिक थावे मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए शुरू की गई कवायद अब इस मंदिर से सटे थावे जंगल तक पहुंच गई है। पर्यटन विभाग की पहल पर पर्यावरण विभाग ने थावे जंगल में इको पार्क कराने की पहल शुरू की है। इस पहल को देखते हुए अब थावे जंगल को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। जंगल में अतिक्रमण कर झोपड़ी बनाने वालों को प्रशासन ने दस दिन के अंदर झोपड़ियां हटा लेने को नोटिस जारी कर दी गई है। नोटिस भेजने के बाद भी अगर झोपड़यां नहीं हटाई गई तो प्रशासन अभियान चलाकर थावे जंगल को अतिक्रमण मुक्त कराएगा। इस अभियान में आने वाला खर्चा भी अतिक्रमण करने वालों से जुर्माना के रूप में वसूला जाएगा। 1 ऐतिहासिक थावे मंदिर में मां भवानी का दर्शन करने दूर दराज से लोग आते हैं। इस मंदिर की महत्ता को देखते हुए पर्यटन विभाग ने इसे पर्यटन स्थल के
रूप में विकसित कर रहा है। अब यह पहल और तेज हो गई है। गत दिसंबर माह में थावे मंदिर पहुंचे सूबे के पर्यटन मंत्री प्रमोद गुप्ता ने करोड़ से थावे मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण करने का एलान किया था। तब उन्होंने थावे जंगल इको पार्क बनाने की घोषणा की थी। मंत्री ने कहा था कि पर्यटन विभाग की पहल पर पर्यावरण विभाग थावे जंगल में इको पार्क बनाएगा। मंत्री के इस घोषणा के दिन बाद ही थावे जंगल में इको पार्क बनाने की कवायद शुरू हो गई है।
इस कवायद के पहले चरण में थावे जंगल को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा। जंगल में अतिक्रमण कर बनाई गई झोपड़ियों को हटाने की कवायद तेज हो गई है। इसको लेकर प्रशासन ने अतिक्रमण कर थावे जंगल में झोपड़ी बनाने वालों को नोटिस भी जारी कर दिया है। इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन अभियान चलाकर थावे जंगल को अतिक्रमण से मुक्त कराएगा। जंगल को अतिक्रमण के मुक्त कराने के साथ ही यहां इको पार्क बनाने की पहल भी शुरू हो जाएगी।थावे जंगल में अतिक्रमण हटाने को विभाग अब गंभीर है, जल्द ही कार्रवाई होगी
146 करोड़ से थावे मंदिर परिसर का कराया जाएगा सौंदर्यीकरण:
दिन के अंदर झोपड़ी हटाने को जारी कर दी गई नोटिसऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर के जंगल क्षेत्र को अतिक्रमण कर ग्रामीणों ने झोपड़ी बना लिया है। थावे जंगल को अतिक्रमण से मुक्त कराने की पहल शुरू की गई है। अगर अतिक्रमण करने वालों ने खुद ही इसे नहीं हटाया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा उनसे जुर्माना भी वसूला जाएगा। अंचलाधिकारी, थावे
आवंटित हो चुकी है राशि:
थावे स्थित रहसू मंदिर तथा इसके सामने स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए विभागीय स्तर पर राशि का भी आवंटन किया जा चुका है। इससे मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। जबकि अतिक्रमण हटाए जाने के साथ ही जंगल इलाके को भी स्वच्छ बनाया जाएगा।