थावे थाना क्षेत्र के धतिवानागांव में रविवार के दिन नाले के पानी को लेकर हुई मारपीट में आठ लोग गभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज थावे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र थावे में हुआ।लेकिन तीन लोगों की स्थिति नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया।बताया जाता है कि रविवार की सुबह धतिवाना गांव के सतन महतो के नाले का पानी विवाद सजय महतो से बहुत दिनों से चल आ रहा था।रविवार के दिन संजय महतो द्वारा नाले का पानी बन्द कर दिया गया था । ।जिसको लेकर गांव के लोगो के द्वारा कई बार पंचायत भी हो चुकी है,उसके वावजूद भी रविवार के दिन सतन महतो और संजय महतो के परिवार के बीच जमकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों से आठ लोग घायल हो गए ।पहले पक्ष से सतन महतो ,शमराजोदेवी,आरती कुमारी ,गीता देवी, रवि कुमार और दूसरे पक्ष से संध्यादेवी,उमेश महतो,रिंकू कुमारी घायल हो गए।घायल लोगो स्थानीय लोगो के सहयोग से थावे प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र में इलाज कराया गया। जहाँ स्थिति नाजुक देख चिकत्सिको ने सतन महतो ,शमराजोदेवी,आरती कुमारी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया ।थावे पुलिस घटनास्थल पर पहुचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि घायलों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी ।
Leave a Reply