पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के धर्मपरसा गांव में छापेमारी कर वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अपराधियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की पांच बाइक तथा एक बोलेरो बरामद किया है। पुलिस ने चोरी की बोलेरो में रखा गया 288 बोतल शराब भी जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार मांझा थाने की पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि थाना क्षेत्र के धर्मपरसा में इमामुल हक के मुर्गा दुकान पर अवैध शराब बेचने का भी कारोबार किया जा रहा है। इस सूचना के बाद मांझा थाने की पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान इमामुल हक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने जब दुकान पर पहुंचकर उसकी जांच की तो दुकान के अंदर रखे गए एक चोरी की बाइक की डिक्की में अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। मौके पर मौजूद धर्मपरसा गांव निवासी एकरामुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब पकड़े गए युवक से पूछताछ की तो वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ। पकड़े गए एकरामुल हक की निशानदेही पर की गई विभिन्न स्थानों पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने चोरी की पांच बाइक को जब्त किया। इस गिरोह में शामिल रबे आलम तथा फिरदौस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि अवैध शराब का कारोबार करने व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी इमामुल तथा फिरोज भाग निकलने में सफल हो गए। पुलिस ने पकड़े गए लोगों की निशानदेही पर एक बोलेरो भी जब्त किया। बोलेरो से पुलिस ने 288 बोतल शराब बरामद किया गया। पकड़े गए सभी तीन आरोपित को पुलिस ने रविवार की शाम जेल भेज दिया।
Leave a Reply