सदर प्रखंड के कोन्हवां मोड़ के समीप निरंकारी मिशन के तत्वाधान में लगे शिविर में रक्तदान करने के लिए काफी संख्या में लोग आगे आए। इस शिविर में 120 लोगों ने रक्तदान किया। इससे पूर्व इस शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ.एके चौधरी ने किया। इस मौके पर सीएस ने कहा कि रक्तदान कर किसी का जीवन बचाया जा सकता है। रक्तदान के प्रति उदासीनता से ब्लड बैंक में ब्लक की कमी बनी रहती है। जिससे जरूरत पड़ने पर मरीजों को समय से रक्त चढ़ाने में परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि इस शिविर में रक्तदान करने के प्रति लोगों में जागरूकता देखी जा रही है। इस शिविर में 120 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले लोगों के लिए निरंकारी मिशन की तरफ से जूस पिलाया गया। इस रक्तदान शिविर में सदर अस्पताल के ब्लड बैंक कर्मी तथा गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के कर्मी ने अपना सहयोग दिया।