कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी गांव में शुक्रवार की रात एक बीएसएफ के जवान के घर में घुसे चोरों ने हजारों रुपये कीमत की संपत्ति की चोरी कर ली। यहां चोरी करने के बाद चोरों ने इसी गांव के दो और घरो से भी हजारों की संपत्ति उड़ा कर लिया। तीन घरों में चोरी करने के बाद चोर गांव से दूर खेत में खाली बक्सा फेंक कर सभी सामान समेट कर फरार हो गए। एक ही रात में तीन घरों में भीषण चोरी से ग्रामीण दहशत में आ गए हैं। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस चोरों की तलाश में छापेमारी अभियान चला रही है।
बताया जाता है कि बलथरी गांव के सच्चिदानंद शाही तथा इनके परिवार के सदस्य शुक्रवार की रात अपने घर के कमरों में सो रहे थे। इसी बीच रात में छत के रास्ते चोर घर में प्रवेश कर गए। चोरों ने जिस कमरे में लोग सो रहे थे उसको बाहर से बंद कर दिया तथा दूसरे कमरों ं का ताला तोड़कर उसमें घुस गए । इस दौरान घर के लोग जग गए तथा शोर मचाने लगे। शोर मचाने पर भी दुस्साहसी चोर नगदी तथा जेवर समेत लगभग दो लाख का सामना चोरी कर यहां से चले गए। इसके बाद चोर इसी गांव के संतोष शाही तथा बालखंडी प्रसाद के घरों को निशाना बनाया। संतोष शाही सीमा सुरक्षा बल में कार्यरत हैं। उनका परिवार घर पर रहता है । उनकी बेटी की शादी फरवरी महीने में तय है । इसको लेकर सामान तथा कपड़े खरीद कर घर में रखा गया था। एक ही रात में तीन घरों में चोरी कर चोर गांव से दूर खाली बक्सा फेंक कर हजारों का सामान समेट कर फरार हो गए। एक साथ तीन घरों में चोरी से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गया है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस चोरों की तलाश में छापेमारी अभियान चला रही है।
रामपुर गांव में भी चारों ने किया हाथ साफ
बलथरी गांव में तीन घरों में चोरी करने के बाद शुक्रवार की रात ही चोरों ने रामपुर गांव में भी एक घर में अपना हाथ साफ किया। चोर इस गांव के निवासी सुभाष पाण्डेय के घर में घुस गए तथा नगदी, जेवर समेत करीब एक लाख का सामान चोरी कर लिया । चोर चोरी करने के बाद खेत में खाली बक्सा फेंक कर फरार हो गए। गृहस्वामी के आवदेन पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Leave a Reply