Bihar Local News Provider

सिधवलिया: खेत में यूरिया डाल रहे शख्स को सांप ने डंसा, मौत

सिधवलिया थाना क्षेत्र के गंगवा गांव में बुधवार की शाम अपने खेत में यूरिया डाल रहे भारत शुगर मिल के एक गार्ड को सांप ने डंस लिया। जिससे सांप के जहर के असर से गार्ड अचेत हो गए। आनन फानन में परिजन उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य ले जाने लगे। उनकी रास्ते में ही मौत हो गई। गार्ड की मौत से गंगवा गांव का माहौल गमगीन हो गया है।
बताया जाता है कि गंगवा गांव निसासी ब्रह्मजीत सिंह सिधवलिया प्रखंड मुख्यालय स्थित भारत शुगर मिल में गार्ड के पद पर काम करते थे। बुधवार की शाम चार बजे ये ड्यूटी करने के बाद अपने घर पहुंचे। बताया जाता है कि घर आने के बाद ये शाम को धान की फसल में यूरिया डालने के लिए अपनी खेत में पहुंचे। यूरिया डालने के दौरान की एक सांप ने इन्हें डंस लिया। जिससे सांप के जहर के असर से ये अचेत हो गए। बताया जाता है कि इस घटना की जानकारी मिलने पर खेत में पहुंचे परिजन गार्ड को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया ले जाने लगे। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। गार्ड की मौत से गंगवा गांव का माहौल गमगीन हो गया है। सर्पदंश से गार्ड की मौत की जानकारी होने पर गुरुवार को भारत शुगर मिल के कर्मियों ने शोक सभा आयोजित कर मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।