सासामुसा चीनी हादसे में मारे गए छह कर्मियों के परिजन प्रशासनिक लापरवाही के कारण खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। हादसे के बाद सरकार ने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपया मुआवजा देने की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद हादसे के अगले दिन शुक्रवार को आपदा प्रबंधन विभाग के तरफ से पांच मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का चेक दिया गया। लेकिन चेक मिलने के बाद अब पीड़ित परिवार के सदस्य चेक के भुगतान के लिए भटक रहे हैं। इनको दिए गए चेक में दर्ज नाम में त्रुटि होने के कारण बैंक राशि का भुगतान नहीं कर रहे हैं। विभागीय लापरवाही से छले गए परिजन अब चेक में दर्ज नाम ठीक कराने के लिए अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। इन्हें अब तभी भुगतान मिल पाएगा जब चेक में की गई त्रुटि को ठीक कर इन्हें नया चेक मिलेगा। नया चेक कम मिलेगा इसके बारे में भी कुछ बताने से अंचल कार्यालय के कर्मी कतरा रहे हैं। दबी जुबान इस तरफ जरूर इशारा कर दे रहे हैं कि चेक की त्रुटि ठीक करने के लिए लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा।
बुधवार की रात सासामुसा चीनी मिल हादसे में छह कर्मियों की मौत हो गई थी तथा छह कामगार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस हादसे में अगले दिन हादसे में मारे गए पांच कामगारों के परिजनों को आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से चार-चार लाख का चेक दिया गया। ये पांचों कामगार खजुरी गांव के थे। हादसे के शिकार बने एक कामगार उत्तर प्रदेश के निवासी होने के कारण उनके परिजनों को मुआवजा की राशि नहीं दी गई। लेकिन अब चेक में नाम में की गई गड़बड़ी से इस चेक का भुगतान नहीं हो पा रहा है। बताया जाता है कि हादसे में मारे गए
खजुरी गांव निवासी अर्जुन कुशवाहा के पिता रामपरसन कुशवाहा को गुरुवार को चार लाख रुपये का चेक दिया गया । लेकिन चेक रामपरसन प्रसाद के नाम जारी किया गया है । बैंक में उनका खाता रामपरसन कुशवाहा के नाम से है। जिसके चलते अब इनको चेक का भुगतान नहीं मिल पा रहा है। अब इन्हें नया चेक जारी होने तक इंतजार करना पड़ेगा। इसी गांव में हादसे में मारे गए विक्रमा यादव की पत्नी इन्द्रावती देवी के नाम से भी चेक जारी हुआ है। लेकिन इनके चेक में भी नाम में गड़बड़ी है। इसी गांव के ही निवासी हादसे के शिकार कन्हैया शर्मा की पत्नी सपना देवी को जारी चेक में मुस्मात सपना नाम लिखा गया है। नाम के आगे मुस्मात लिख दिए जाने तथा देवी छोड़ दिए जाने से अब इनके चेक का भुगतान नहीं हो पा रहा है। अब चेक में दर्ज राम में गड़बड़ी ठीक कराने के लिए हादसे के शिकार बने कामगारों के परिजन अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं।
Leave a Reply