अब थावे प्रखंड के ग्रामीणों को बिजली की कटौती की मार नहीं झेलनी पड़ेगी। अब प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में प्रति दिन 21 घंटे से अधिक बिजली की सप्लाई की जाएगी। इसके लिए प्रखंड के जगमलवा पावर सब स्टेशन में छह फीडर बनाए गए हैं। जिसमें से पांच फीडर चालू हो गए हैं। एक अन्य फीडर को भी जल्द की चालू कर दिया जाएगा। जिससे थावे प्रखंड में बिजली कटौती की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी।
थावे प्रखंड में बिजली काफी समय से समस्या बनी हुई है। अत्यधिक बिजली की कटौती को लेकर ग्रामीण आए दिन हंगामा भी करते रहते हैं। लेकिन अब बिजली की समस्या दूर हो जाएगी। थावे प्रखंड के ग्रामीणों को अब बिजली की मार नहीं झेलनी पड़ेगी। इस संबंध में विद्युत विभाग के जेई मनीश कुमार ने बताया कि जगमलवा पावर सब स्टेशन में छह फीडर बनाने का काम पूरा हो गया है। जिससे पांच फीडर से बिजली की आपूर्ति शुरू हो गई है। एक अन्य फीडर से भी शीघ्र ही बिजली का आपूर्ति शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि अब थावे एक, चनावे, रामचंद्रपुर, भुसाव और गोपलामठ में 21 घंटे 30 मिनट बिजली आपूर्ति की जाएगी और दो घण्टे तीस मिनट बिजली की कटौती की जाएगी ।बिजली में कटौती सुबह 6 बजे से 7 बजे तक एक घंटा, दोपहर एक बजे से 2 बजे तक एक घंटा और शाम 6 बजे से 6.30 बजे तक आधा घंटा बिजली में कटौती की जाएगी। उन्होंने बताया कि पांच फीडर से बिजली की सप्लाई शुरू होने से प्रखंड के आधा दर्जन पंचायत के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।