शहर के पुरानी चौक पर अधिवक्ता पुत्र पर हुई फायरिंग के मामले में नामजद आरोपित ने सोमवार को पुलिस दबिश के बाद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में समर्पण कर दिया। समर्पण के बाद आरोपित को चौदह दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुरानी चौक निवासी अधिवक्ता विरेश प्रसाद के दरवाजे पर पहुंचे कुछ लोग गत 15 जुलाई को उनके घर की बाउंड्री को जबरन तोड़ रहे थे। इसका विरोध करने जब उनके पुत्र इंद्रजीत कुमार पहुंचे तो हमलावरों ने उनपर गोलियां चलानी शुरू कर दी। इन्हें बचाने जब परिवार के लोग पहुंचे तो उनपर भी गोलियां चलाई गई। जाते समय हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में नामजद किए गए पुरानी चौक वार्ड नंबर 17 निवासी भरत प्रसाद ने न्यायालय में सोमवार को समर्पण कर दिया। ज्ञातव्य है कि आरोपित की ओर से दाखिल अग्रिम जमानत आवेदन भी हाल ही में खारिज किया गया था।