कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा बाजार में आए दिन व्यवसायियों को धमकी देने व मारपीट करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद भी पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं किए जाने पर रविवार को व्यवसायियों का गुस्सा फूट गया। उग्र व्यवसायियों ने रविवार को सासामुसा बाजार बाजार को बंद कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया।
रविवार को प्रदर्शन कर रहे व्यवसायियों ने आरोप लगाया कि एक सप्ताह पूर्व सासामुसा बाजार के एक व्यवसायी के परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट व दुकान में तोड़फोड़ करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। साथ ही एक आरोपी को भी पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया। व्यवसायियों ने आरोप लगाया कि सौंपे गए आरोपित को थानाध्यक्ष ने उसे छोड़ दिया। जिसके बाद आरोपियों के द्वारा लगातार उन्हें जान से मारने की धमकी दी जाने लगी। धमकी के बाद रविवार को व्यवसायी सड़क पर उतर गए तथा प्रदर्शन करने लगे। बाद में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने समझाने बाद उग्र व्यवसायी शांत हुए। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपित के विरुद्ध जमानतीय धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जिन्हें बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन के बारे में उन्हें कोई भी जानकारी नहीं है।