गोपालगंज में महिला अल्पावास गृह को चलाने वाले एनजीओ इकार्ड (इंस्टिट्यूट ऑफ खादी एग्रीकल्चर एंड रिसर्च डेवलपमेंट) को ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया है. इसके साथ गोपालगंज महिला अल्पावास गृह को बंद कर सभी महिला संवासिनी को सीवान महिला अल्पावास गृह में सुरक्षित शिफ्ट कर दिया गया है.मामला गोपालगंज के सरेया मोहल्ले का है. मीडिया की खबर का बड़ा असर हुआ है. यहां संचालित इस महिला अल्पवास गृह की देखरेख की जिम्मेवारी छपरा की एनजीओ इकार्ड को सौंपी गयी थी. यहां एनजीओ के लापरवाही की वजह से कई बार लड़कियां भाग गई. इसमें से दो लड़कियां पिछले साल 06 अक्टूबर को लापता हो गयी थी. इसके बाद एनजीओ प्रबंधन और जिला प्रशासन के द्वारा कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गयी. नौ महीने के बाद इस मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर एनजीओ के खिलाफ यह बड़ी कारवाई की गई है. साथ ही एनजीओ को संचालित करने वाले सभी कर्मियों की सेवा समाप्त कर दी गयी है. प्रभारी डीएम दयानंद मिश्रा ने बताया कि सभी महिला संवासिनी को सीवान अल्पवास गृह में शिफ्ट कर दिया गया. संवासिनी को कड़ी सुरक्षा के बीच गोपनीय तरीके से सीवान ले जाया गया. साथ ही एनजीओ इकार्ड को महिला विकास निगम की ओर से भी ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया है.