कटेया थाना क्षेत्र के गौरा टोला दमकी में न्यायालय के आदेश पर सीओ के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस पर अतिक्रमणकारियों ने पथराव कर दिया। हालांकि इस पथराव में किसी को चोटें नहीं आईं। पुलिस ने तुरंत स्थित पर नियंत्रण पाते हुए अतिक्रमण हटवा दिया।
बताया जाता है कि गौरा गांव निवासी धर्म किशोर शाही की साढ़े तीन बीघा जमीन मौजा दमकी टोला में स्थित हैं । इस जमीन को इसी गांव के निवासी शिवपूजन भगत सहित 44 लोगों ने झोपड़ी तथा शौचालय आदि बनाकर अतिक्रमण कर लिया। इस मामले में धर्मकिशोर शाही ने वर्ष 2006 में जिला न्यायालय में वाद दाखिल किया। न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद इस जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश दिया। बताया जाता है कि इस आदेश के आलोक में शनिवार को अंचल पदाधिकारी कटेया अफजल हुसैन , न्यायालय से प्रतिनियुक्त प्रतिनिधि , पुलिस अवर निरीक्षक अमरजीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर जमीन से अतिक्रमण हटवाने लगे । तभी अतिक्रमणकारियों ने पथराव शुरू कर दिया। हालांकि पुलिस ने तुरंत स्थित पर नियंत्रण पा लिया। इस संबंध में अंचल पदाधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण हटवाने से आक्रोशित अतिक्रमणकारियों ने पुलिस पर पथराव किया गया। लेकिन किसी को चोट नहीं लगी और जमीन से अतिक्रमण हटा दिया गया।