महावीरी अखाड़ा जुलूस में नर्तकियां डांस नहीं कर सकेंगी। अखाड़ा जुलूस में नर्तकियों के डांस तथा डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। इसके साथ ही महावारी अखाड़ा जुलूस की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगा। शुक्रवार को अनुमंडलीय स्तरीय शांति समिति की बैठक में प्रशासन के इस निर्णय की जानकारी दी गई। बैठक को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार रमन ने कहा कि महावीरी अखाड़ा जुलूस में नर्तकियों के डांस तथा डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। प्रशासन की तरफ से जुलूस की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। सीसी कैमरे से भी जुलूस की हर गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही जुलूस के दौरान संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था रहेगी। शांति समिति के सदस्यों को पहचान पत्र भी दिया जाएगा। ताकि ये भी जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपना सहयोग दे सकें। उन्होंने कहा कि अखाड़ा जुलूस के लिए लाइसेंस निर्गत किया जाएगा। लाइसेंस के लिए समितियों को अपने दस सदस्यों की फोटो तथा आधार कार्ड की छाया प्रति भी आवेदन के साथ संलग्न करना होगा। बैठक में विद्युत विभाग के मीरगंज तथा हथुआ के कनीय अभियंताओं को निर्देश दिया कि जुलूस के दौरान विद्युत सप्लाई बंद कर दें। ताकि विद्युत स्पर्शाघात से कोई हादसा न हो। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में लगभग 220 अखाड़ा जुलूस निकलता है। इसमें से शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस निकालने वाले समिति को प्रखंड स्तर पर चयनित कर कर पुरस्कृत किया जाएगा द्य बिना सूचना और लाइसेंस के अखाड़ा जुलूस निकालने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हथुआ डीएसपी अशोक कुमार चौधरी सहित बीडीओ, सीओ, अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना के थानाध्यक्ष मौजूद रहे।