Bihar Local News Provider

बैकुंठपुर : युवक हत्याकांड मे नर्तकी का पहला पति गिरफ्तार

बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के राजापट्टी कोठी स्थिति अपने घर में सो रहे युवक की चाकू घोंप कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने सोनवलिया गांव में छापेमारी कर एक नर्तकी के पहले पति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया आरोपित पश्चिम बंगाल का निवासी है। नर्तकी इसे छोड़ कर युवक से शादी रचा कर उसके साथ राजापट्टी कोठी बाजार में रह रही थी। अपनी पत्नी के दूसरी शादी रचाने की जानकारी मिलने पर पश्चिम बंगाल से आकर आरोपित ने इस घटना को अंजाम दिया। गिरफ्तार किए गए आरोपित से पुलिस पूछताछ कर रही है।
पश्चिम बंगाल की पल्लवी विश्वास ने छपरा जिले के मशरख थाना क्षेत्र के डुमरसन गांव के निवासी जितेंद्र राय के साथ पांच साल पूर्व शादी की थी। शादी के बाद दोनों थाना क्षेत्र के राजापट्टी कोठी में किराए के मकान में रहने लगे। इस बीच घर चलाने के लिए पल्लवी विश्वास आर्केष्ट्रा में काम करने लगी। बीते शनिवार की रात्रि पल्लवी अपने घर में खाना पका रही थी। इसी बीच पश्चिम बंगाल का रहने वाला एक युवक उसके किराए के मकान पर पहुंचा। जिसे देखकर पल्ल्वी ने उसे बैठाकर खाना खिलाया। खाने खाने के बाद पल्लवी का पति जितेंद्र राय तथा युवक दोनों एक कमरे में सोने के लिए चले गए। इसी बीच तड़के युवक ने जितेंद्र राय के गले व शरीर के विभिन्न हिस्सों में चाकू मारकर उसकी हत्या कर दिया। इस घटना में मृतक की पत्नी पल्लवी विश्वास के बयान पर पश्चिम बंगाल निवासी दीपांकर भट्टाचार्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया। जिसमें नर्तकी ने यह बताया था कि उसकी पहली शादी दीपांकर भट्टाचार्य के साथ हुई थी। जिसे छोड़कर उसने जितेंद्र राय से शादी रचा लिया था। बताया जाता है कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चलाने लगी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित दीपांकर भट्टायार्य सोनवलिया गांव में छिपा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने सोनवलिया गांव में छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपित से पूछताछ करने के बाद उसे मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।