Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

हथुआ: पारिवारिक कलह में महिला ने खाया जहर

मीरगंज थाना क्षेत्र के पंडितपुरा गांव में पारिवारिक कलह से तंग आकर एक महिला ने जहर खा लिया। महिला की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। महिला का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि पंडितपुरा गांव निवासी हाजी हसन अंसारी की पुत्री आसमा खातून का अपने घर के सदस्यों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है। इस विवाद को लेकर आए दिन परिवार के लोग आपस में उलझते रहते हैं। जिससे आसमा खातून काफी तनाव में रहती थीं। इस बीच गुरुवार की सुबह उन्होंने आत्महत्या करने के लिए घर में रखा गया कीटनाशक दवा खा ली। कीटनाशक खाने के बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी।