सिधवलिया बाजार स्थित स्टेट बैंक की शाखा के बाहर बैठक कर लूटपाट करने के लिए रुपया निकलने पहुंचे लोगों पर नजर रख रहे दो युवक लोगों के हत्थे चढ़ गए। पुलिस को आते देख भाग रहे दो युवकों को लोगों ने पकड़ कर उनकी जमकर धुनाई कर दिया। इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को लोगों के चंगुल से छुड़ाकर गिरफ्तार कर लिया। हालांकि तीन युवक भाग निकले। गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों के पास से पुलिस ने नाइन एमएम की तीन पिस्तौल, दो देशी कट्टा, 21 कारतूस, तीन मोबाइल फोन तथा लूटी गई एक बाइक बरामद किया है। दोनों आरोपित युवक छपरा के तरैया के निवासी हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।
बताया जाता है कि मंगलवार को दिन के साढ़े दस बजे दो बाइक पर सवार होकर पांच युवक सिधवलिया बाजार स्थित स्टेट बैंक की शाखा पर पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद पांचों युवक बैंक के समीप एक दुकान पर बैठकर बैंक आने जाने वाले लोगों पर नजर रखने लगे। बताया जाता है कि इसी बीच इन युवकों की गतिविधि को देखकर आसपास के लोगों को कुछ शक हुआ। उन्होंने इसकी सूचना सिधवलिया थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार साह को दिया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस के साथ स्टेट बैंक के पास पहुंच गए। लेकिन तभी पुलिस को देखकर पांचों युवक भागने लगे। युवकों को भागते देख पुलिस तथा आसपास के लोगों उनका पीछा करने लगे। इसी दौरान लोगों ने दो युवकों को पकड़ कर उनकी धुनाई शुरू कर दिया। जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तभी वहां पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को लोगों के चंगुल से छुड़ाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए युवक छपरा जिला केक तरैया थाना के तरैया बाजार निवासी स्वर्गीय छठु मांझी का पुत्र प्रभात मांझी तथा इसी थाना क्षेत्र के थाना के डुमरी गांव निवासी रामेश्वर महतो का पुत्र सुनील कुमार बताए जाते हैं। इनके पास से पुलिस ने नाइन एमएम की तीन पिस्तौल, दो कट्टा, 21 कारतूस, तीन मोबाइल फोन तथा लूटी गई एक बाइक बरामद किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व में बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में लूटपाट की घटना में गिरफ्तार किए गए युवकों का गिरोह शामिल था। लूटपाट के मामले में तरैया थाना क्षेत्र में इनके खिलाफ मामले दर्ज हैं। ये जेल भी जा चुके हैं। पुलिस गिरफ्तार किए गए युवकों से मिली जानकारी के आधार पर इस गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।