महम्मदपुर मोड़ स्थित नौ दुकानों से शनिवार की देर रात लाखों रुपए की संपत्ति चोरी कर ली गई। चोरी की जानकारी सुबह में दुकानदर जब अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो हुई। इसके बाद दुकानदारों ने इसकी सूचना महम्मदपुर थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलने पर महम्मदपुर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। बताया गया है कि शनिवार की देर रात चोरों ने महम्मदपुर मोड़ स्थित अजय कुमार सिंह की मोबिल दुकान से हजारों रुपए की संपत्ति व पांच हजार रुपए नगद की चोरी कर ली गई। इसके साथ ही सुदीस साह की सब्जी दुकान से चार चांदी के सिक्के व दो हजार रुपए नगद की चोरी कर ली गई। मोबाइल दुकानदार प्रमोद कुमार गिरि के दुकान से 20 बैट्री व एक हजार रुपए की चोरी कर ली गई। वहीं स्पेयर पार्टस के दुकानदार बच्चा प्रसाद की दुकान से 56 सौ रुपए नगद की चोरी कर ली गई। उधर, संजय शर्मा व रामाशीष प्रसाद की दुकानों का भी ताला तोड़ा गया। लेकिन दुकान में कुछ नहीं रहने के कारण चोरों को कुछ हाथ नहीं लगा। चोरी के मामले की जांच करने पहुंचे थानाध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई तो एक युवक दुकान के पास घुमते हुए नजर आया है। चोरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है।