स्थानीय लोगों के मुताबिक थावे से छपरा जाने वाली सवारी गाड़ी विक्रमदेव नगर से जैसे ही क्रॉस की वहां बनकटी रेलवे क्रासिंग के पास तेजी से बोलेरो ने रलवे ट्रैक पार करने की कोशिश की.
गोपालगंज में पूर्वोतर रेलवे के मशरख-थावे रेलखंड पर बोलेरो और ट्रेन में भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. इस टक्कर के बाद छपरा-थावे रेलखंडपर कई घन्टे तक परिचालन ठप्प हो गया.
घटना दिघवा-दुबौली स्टेशन और त्रिविक्रमदेव नगर हॉल्ट के बीच हुई है. जानकारी के मुताबिक बनकटी रेलवे क्रासिंग पर बोलेरो और पैसेंजर ट्रेन में टक्कर हो गयी. पैसेंजर ट्रेन थावे से छपरा जा रही थी. इस घटना के बाद गांव के कुछ उपद्रवी लोगों ने रेलवे के ड्राइवर के साथ मारपीट भी की है.
स्थानीय उपेन्द्र सिंह के मुताबिक थावे से छपरा जाने वाली सवारी गाड़ी विक्रमदेव नगर से जैसे ही क्रॉस की वहां बनकटी रेलवे क्रासिंग के पास तेजी से बोलेरो ने रलवे ट्रैक पार करने की कोशिश की. यहां रेलवे क्रोसिंग पर फाटक नहीं है जिसकी वजह से बोलेरो चालक बिना रुके ही रेलवे ट्रैक पार करने लगा तभी यह हादसा हुआ है.
हादसे के बाद बोलेरो काफी दूर तक घसीटता रहा. इस दौरान बोलेरो में बैठे चालक और एक अन्य सवार गाड़ी से कूदकर फरार हो गए. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रेन चालक को पीट डाला.