कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामपुर खरेया गांव में बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान लाठी डंडा तथा चाकू से एक दूसरे पर किए गए हमले में एक फौजी सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट में भर्ती कराया गया है। इस घटना को लेकर दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि रामपुर खरेया गांव निवासी पिताम्बर यादव के परिवार के सदस्य अमरेंद्र यादव फौज में हैं। ये अवकाश पर अपने घर आए हुए हैं। बताया जाता है कि पिताम्बर यादव तथा इसी गांव के निवासी राजू चौरसिया के परिवार के बीच लंबे समय से आपसी विवाद चला आ रहा है। इस बीच सोमवार को दोनों परिवार के बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद के बाद दोनों पक्ष के लोग आपने सामने आ गए तथा एक दूसरे से भिड़ गए। इस दौरान लाठी डंडा तथा चाकू से एक दूसरे पर हमला कर पांच लोगों को घायल कर दिया गया। घायलों में एक पक्ष के फौजी अमरेंद्र यादव, पिताम्बर यादव तथा दूसरे पक्ष के राजू चौरसिया, ध्रुव चौरसिया व सुनील चौरसिया शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी कुचायकोट में भर्ती कराया गया है। इस घटना को लेकर दोनों पक्ष के आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।