नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर वार्ड नंबर नौ में पूर्व में दिए गए कर्ज का रुपया वापस मांगने पर मां-बाप ने अपनी ही विवाहिता पुत्री की जमकर पिटाई कर दी। घायल अवस्था में महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना को लेकर थाने में पुत्री ने अपने ही माता-पिता व मायके के सदस्यों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार शहर के हजियापुर वार्ड नंबर नौ निवासी सुभाष शर्मा ने अपनी पुत्री शिल्पी की शादी सिवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के पटखौली गांव में की थी। शादी के बाद शिल्पी मायके से बिदा होकर अपने ससुराल चली गई। घटना को लेकर थाने में दर्ज प्राथमिकी में शिल्पी ने आरोप लगाया है कि वह अपनी छोटी बहन की शादी में मायके आयी थी। मायके में शादी का समारोह समाप्त होने के बाद उसने अपने पिता से पूर्व में कर्ज में दिए गए 90 हजार रुपये को वापस मांगा। पैसा मांगने पर उसके पिता व मां के अलावा मायके के लोग भड़क गए तथा उसे गाली-गलौज करने लगे। इस बीच मायके के लोगों व माता-पिता ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। आसपास के लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटना को लेकर थाने में दर्ज प्राथमिकी में शिल्पी ने अपने पिता सुभाष शर्मा, मां मीरा देवी, भाई सोनू शर्मा तथा बंधु शर्मा को नामजद आरोपित बनाया है। पुलिस कांड दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन कर रही है।