जिले में ट्रामा सेंटर बनाने की कवायद स्वास्थ विभाग ने तेज कर दिया गया। ट्रामा सेंटर बनाने की लिए जमीन कर निरीक्षण करने के लिए केंद्र सरकार की टीम जिले में पहुंची। इस टीम ने सिधवलिया प्रखंड के झंझवा तथा सदर अस्पताल परिसर के खाली पड़े हिस्से का निरीक्षण किया। इस संबंध में सिविल सर्जन डा. एके चौधरी ने बताया कि जिले में ट्रामा सेंटर बनाने को लेकर बुधवार को निदेशक चीफ डॉ.विभेष कुमार के नेतृत्व में टीम पहुंची। इस टीम सिधवलिया प्रखंड के झंझवा तथा सदर अस्पताल में खाली पड़ी जमीन का निरीक्षण किया। उन्होनें बताया कि जमीन के निरीक्षण का कार्य पूरा हो गया है। निरीक्षण के बाद यह टीम सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद ट्रामा सेंटर बनाने को लेकर आगे की कार्रवाई विभाग करेगा। उन्होंने बताया कि ट्रामा सेंटर बनने के बाद जिले के लोगों को अपना उपचार कराने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। निरीक्षण टीम के साथ स्वास्थ विभाग के पदाधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
Leave a Reply