जिले के सभी प्रखंडों में भी शनिवार को आपसी भाई चारे के बीच ईद मनाई गई। इस मौके पर लोगों ने एक दूसरे के गले लगकर ईद की बधाइयां दी। फुलवरिया प्रखंड में ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे को गले मिलकर बधाइयां दी गई। इस पर्व को देखते हुए फुलवरिया थाना क्षेत्र के सभी ईदगाहों और मस्जिदों के आस पास पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी।
सिधवलिया में ईद उल फितर के मौके पर बरहिमा, झझवां, सिधवलिया नूरी मस्जिद सहित सभी मस्जिदों को दुल्हन की तरह सजा गया। नमाज के बाद हिन्दू और मुस्लिम वर्ग के लोग गले मिलकर एक दूसरे को मुबारकबाद दी। उचकागांव में आपसी भाईचारे के बीच ईद मनाई गई। उचकागांव थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज पढ़ा गया। इस दौरान बंकीखाल, लाइन बाजार, श्यामपुर, असंदापुर, बरारी हरकेश, नवादा परसौनी सहित विभिन्न गांवों में दोनों समुदाय के लोगों ने मिलन समारोह का आयोजन कर ईद का पर्व मनाया। भोरे के भोरे, कल्याणपुर, हुसेपुर, सिसई, भोपतपुर आदि ईदगाहों में ईद की नमाज अता की गई। ईदगाह के समीप सुबह से ही मेले जैसा नजारा रहा। फुलवरिया के बथुआ बाजार, सवनही पत्ती, पैकौली बदो, जटहां, भगवानपुर, जनता बाजार सहित विभिन्न मस्जिदों मे नमाज पढ़ने के साथ ईद मनाने की सिलसिला प्रारंभ हुआ। लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी। इस दौरान बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष सशस्त्र बल के साथ विधि व्यवस्था बनाये रखने में जुटे रहे। पंचदेवरी में मुसलमान भाइयों ने ईद का नमाज अता किया तथा गले मिल एक दूसरे को ईद की बधाई दी। इस अवसर पर पंचदेवरी व सिधरिया में मेले जैसा माहौल रहा। मीरगंज में भी दो दिन पूर्व हुए विवाद के बाद शांति के साथ ईद का त्योहार मनाया गया।