कुचायकोट थाना क्षेत्र के ढोढवलिया गांव के समीप एनएच 28 पार कर रहे एक ग्रामीण को कार ने रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल ग्रामीण को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट ले जाया गया। लेकिन उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लेते हुए कार को जब्त कर लिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार ढोढवलिया गांव निवासी रामसकल यादव अपने गांव के सामने एनएच 28 पार कर रहे थे। तभी तेज गति से जा रही कार ने इन्हें रौंद दिया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजन उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। लेकिन उनकी हालत नाजुक देख चिकित्सक ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान घायल रामसकल यादव की मौत हो गई। बताया जाता है कि इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस कार चालक को हिरासत में लेकर कार को जब्त कर लिया।
Leave a Reply