मीरगंज नगर के रेलवे ढाला के समीप चे¨कग अभियान चला रही पुलिस से बचने के चक्कर में एक बाइक बिजली के पोल से टकरा गई। इस हादसे में बाइक पर सवार तीन युवक घायल हो गए। एक घायल युवक की हालत गंभीर देख उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया जाने लगा। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे की सूचना मिलने पर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि मीरगंज थाना क्षेत्र के महइचा गांव निवासी मोनू श्रीवास्तव अपनी बाइक की सर्वि¨सग कराने मीरगंज नगर के साहू जैन स्कूल के पास स्थित एक गैराज में आया था। बाइक की सर्वि¨सग के दौरान ही मोनू श्रीवास्तव के दोस्त मीगरंज नगर निवासी संदीप कुमार तथा सागर यादव भी वहां पहुंच गए। बताया जाता है कि सर्वि¨सग कराने के बाद तीनों बाइक पर सवार होकर महइचा गांव जाने के लिए निकले। अभी ये मीरगंज नगर में रेलवे ढाला के समीप पहुंचे ही थे कि ढाला के उस पर वाहनों की जांच कर रही पुलिस पर इनकी नजर पड़ी। एक बाइक पर तीन लोगों के बैठे होने को देखते हुए से ये बाइक की गति तेज कर पुलिस से बचने के लिए भागने लगे। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित बिजली के पोल से टकरा गई। इस हादसे में तीनों घायल हो गए। घायल मोनू श्रीवास्तव की हालत नाजुक देख उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ ले जाया जाने लगा। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि संदीप कुमार तथा सागर यादव को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर मामले की छानबीन कर रही है।