उचकागांव थाने के बलसेरा पंचायत के मुखिया महातम चौधरी की हत्या का सौदा साढ़े तीन लाख रुपए में किया गया था। महातम चौधरी की हत्या करने के लिए गिरफ्तार सुरेश चौधरी ने बंकी खाल गांव के सूरज सिंह को 25 हजार रुपए अग्रिम भी दिया था। हत्या की साजिश सुरेश चौधरी के घर रची गई थी। इसका खुलासा करते हुए एसपी राशिद जमां ने मंगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि मुखिया महातम चौधरी की हत्या राजनीतिक दुश्मनी के कारण की गई है। उन्होंने बताया कि हत्या के मामले में पूर्व में ही बबलू दुबे व सुरश चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। वहीं इसकांड को अंजाम देने वाले एक शूटर समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में बंकी खाला गांव का सूरज सिंह, सूरज तिवारी व सीवान जिले के मैरवा थाने गांव के बड़का मांझा गांव का राकेश प्रजापति शामिल हैं। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्तौल, एक देसी कट्टा, चार मोबाइल, लूट की एक बाइक व पांच कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तारी टीम में हथुआ एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद, मीरगंज इंस्पेक्टर अरुण मालाकार, उचकागांव थानाध्यक्ष राणा प्रसाद, मीरगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, सब इंस्पेक्टर निर्भय कुमार राय, फुलवरिया थानाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय, टेक्नीकल सेल के प्रभारी विकास कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार, नगर थाने के दारोगा मुस्लिम खांन व गुलाम अहमद समेत अन्य पुलिस बल मौजूद थे।
Comments
One response to “उचकागांव: बलेसरा पंचायत के मुखिया महातम चौधरी की हत्या का हुआ खुलाशा”
[…] […]