बरौली नगर के मेन बाजार में स्थित एक दवा की दुकान में सोमवार की सुबह बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटें देख मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया। जिससे अगल-बगल की दुकानें जलने से बच गईं लेकिन दवा की दुकान में रखी गई हजारों रुपये कीमत की दवाइयां जलकर राख हो गईं।
बताया जाता है कि बरौली नगर के गुदरी बाजार निवासी विनोद प्रसाद की मेन बाजार में दवा की दुकान है। दुकानदार रविवार की देर शाम अपनी दुकान बंद कर अपने घर चले गए। इस बीच सोमवार की सुबह करीब छह बजे बिजली की शार्ट सर्किट से विनोद प्रसाद की दवा की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते दुकान से आग की लपटें उठने लगी। आग अगल-बगल के दुकानों के भी आग की चपेट में आने का खतरा बढ़ गया। जिससे बाजार में अफरा तफरी बच गई। आसपास के लोग बाल्टी में पानी भर कर आग बुझाने में जुट गए। काफी प्रयास के बाद लोगों ने आग पर काबू पा लिया। जिससे अगल-बगल की दुकानें आग की चपेट में आने से बच गईं। हालांकि इस आग में दवा की दुकान में रखी गई हजारों रुपये कीमत की दवाइयां जलकर नष्ट हो गईं।