जिले में मैट्रिक तथा इंटर परीक्षा 2017 के सफल संचालन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिलाधिकारी राहुल कुमार को सम्मानित किया। पटना में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री जिलाधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। डीएम के सम्मानित होने पर जिले के पदाधिकारियों में खुशी व्याप्त हो गई है।
बताया जाता है कि मेघा दिवस के अवसर पर रविवार को पटना के ज्ञान भवन में समारोह आयोजित था। इस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिलाधिकारी राहुल कुमार को मैट्रिक तथा इंटर की परीक्षा के सफल संचालन, कदाचार मुक्त परीक्षा होने तथा त्रुटिरहित मूल्यांकन कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने गोपालगंज जिले में कदाचार मुक्त और सफल परीक्षा संचालन के लिए डीएम को शुभकामना दिया। डीएम के सम्मानित होने पर जिले के पदाधिकारियों में खुशी व्याप्त हो गई है। पदाधिकारियों ने कहा कि डीएम के सम्मानित होने से उनका भी हौसला बढ़ा है।
Leave a Reply