गोपालगंज में एनआईए की कार्रवाई के बाद हाई अलर्ट किया गया है. एसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी ने सभी थानों को चौकसी बढ़ाने का निर्देश दिया है. इधर, शनिवार की सुबह से ही नगर थाना पुलिस शहर में गाड़ियों की जांच शुरू कर दी थी. नगर के बंजारी, आंबेडकर चौक, जंगलिया, अरार मोड़, हजियापुर, जादोपुर के अलावा चौक-चौराहों पर वाहनों की जा रही है. नगर इंस्पेक्टर संजय कुमार ने एनआइए की कार्रवाई के बाद शनिवार को शहर में सुरक्षा-व्यवस्था का पैदल ही जायजा लिया.
इंस्पेक्टर ने बताया कि गाड़ियों की डिक्की, वाहन चालकों की बॉडी सर्च करने का निर्देश दिया गया है. संदिग्ध हालत में किसी को मिलने पर पुछताछ करने का निर्देश दिया गया है. नगर इंस्पेक्टर ने कहा कि रात में बिना काम के घूम रहे लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. खासकर बाहर की गाड़ियां, बिना नंबर प्लेट के वाहन और भीड़-भाड़ वाले इलाके में पुलिस को विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है.
Leave a Reply