Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

बैकुंठपुर: पिस्तौल के बल पर अपराधियों ने बाइक लूटी

बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के गोरौली चंवर में अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर बबन राम नामक युवक की बाइक व नकदी लूट ली। घटना को लेकर बैकुंठपुर थाने में तीन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार बैकुठपुर थाना क्षेत्र के बांसघाट मंसुरिया गांव के बबन राम अपनी बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। जैसे ही वे गोरौली चंवर के समीप सुनसान स्थान पर पहुंचे, पीछे से एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर उन्हें जबरन रोक लिया तथा हत्या की धमकी देकर उनकी बाइक, दो हजार रुपया, मोबाइल सेट, आधार कार्ड लूट लिया। इस घटना को लेकर लूट के शिकार बने बबन राम के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।