Bihar Local News Provider

उचकागांव: मुखिया महातम चौधरी का शव उनके पैतृक गांव पहुँचा, ग्रामीणों का हंगामा

उचकागांव प्रखंड के बलेसरा पंचायत के मुखिया महातम चौधरी का शव जैसे ही उनके पैत्रिक गाँव पिडरा पंहुचा. यहाँ लोगो का आक्रोश फुट पड़ा और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. मुखिया का पार्थिव शरीर जिस एम्बुलेंस में रखा हुआ था. उस एम्बुलेंस को ग्रामीणों ने गावं के बाहर ही रोक दिया और मुखिया के शव के अंतिम संस्कार के लिए महैचा पंचायत के मुखिया ने लकड़ी भेजा था. लेकिन लकड़ी लदा ट्रेक्टर जैसे पिडरा गाँव पंहुचा. आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रेक्टर में जमकर तोड़फोड़ की. ग्रामीणों के आक्रोश और तोड़फोड़ की वजह से पिडरा गाँव में तनाव का माहौल है. ग्रामीण मौके पर डीएम को बुलाने और दोसियों को अविलम्ब गिरफ्तार कर सजा देने की मांग कर रहे है.
दरअसल दो दिनों पूर्व उचकागांव के बलेसरा पंचायत के मुखिया महातम चौधरी के घर में घुसकर हथियारबंद अपराधियो ने कई राउंड फायरिंग की. जिसमे मुखिया और उनके बेटे सत्येन्द्र यादव की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी. जबकि मुखिया की पत्नी प्रभावती देवी की भी इलाज के दौरान लखनऊ में देर रात मौत की सुचना है. अभी तक इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है.
आज गुरुवार को जैसे ही मुखिया महातम चौधरी का पार्थिव शरीर पिडरा गाँव पंहुचा. यहाँ लोगो का गुस्सा फुट पड़ा और आक्रोशित लोगो ने लकड़ी लदे ट्रेक्टर को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में लेकिन तनावपूर्ण है.