Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

थावे होकर गुजरीं कई एक्सप्रेस ट्रेनें

सोमवार को पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन से होकर लंबी दूरी की कई एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन किया गया। स्टेशन अधीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि सिवान-छपरा के बीच ब्लॉकिंग के कारण थावे से होकर कई ट्रेनों का परिचालन किया गया। उन्होंने बताया कि इस रूट से होकर सोमवार को गाड़ी संख्या 14005 अप लिच्छवी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 15707 अप आम्रपाली एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 11124 डाउन ग्वालियर-बरौनी का परिचालन किया गया।