कुचायकोट थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर बलथरी चेकपोस्ट के पास एक शराब लदी कार को रोकने का प्रयास कर रहे एक सिपाही को रौंदते हुए शराब तस्कर कार सहित फरार हो गए। इस घटना में गंभीर रूप से घायल होमगार्ड के सिपाही को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। लेकिन उनकी उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सिपाही का बयान दर्ज कर पुलिस फरार शराब तस्कर के गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
बताया जाता है कि बलथरी चेकपोस्ट पर अबकारी विभाग के कर्मी शनिवार की दोपहर वाहनों की जांच कर रहे थे । इनके साथ होमगार्ड के सिपाही कुसौधी निवासी इस्तेयाक खान भी थे। बताया जाता है कि तभी उत्तर प्रदेश की तरफ से तेज गति से आ रही एक कार पर सिपाही इस्तेयाक खान की नजर पड़ी। उन्होंने उस कार को रुकने का इशारा किया। लेकिन कार चालक ने कार नहीं रोकी तो सिपाही उसको रोकने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान कार चालक ने कार की स्पीड बढ़ा दी तथा सिपाही को रौंदते हुए फरार हो गया। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने कार का पीछा भी किया। लेकिन पुलिस को कार को पकड़ने में सफलता नहीं मिली। इसी बीच गंभीर रूप से घायल सिपाही को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। लेकिन उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर दिया। बताया जाता है कि कार में तस्कर शराब लेकर आ रहे थे। पुलिस घायल सिपाही का बयान दर्ज कर फरार कार चालक तथा तस्कर के गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
Leave a Reply