मृतक के उज्ज्वल भविष्य की कामना करने की टिप्पणी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुए मृत्यु प्रमाणपत्र को सिधवलिया प्रखंड के काशी टेंगराही पंचायत की मुखिया सुनीता देवी ने फर्जी करार दिया है। फर्जी लेटर पैड तथा हस्ताक्षर बनाकर विरोधियों ने मृत्यु प्रमाणपत्र बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया था। सोशल मीडिया पर यह मृत्यु प्रमाण पत्र जारी होने के बाद मुखिया ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा है। मुखिया सुनीता देवी ने कहा है कि हाल ही में मेरा फर्जी लेटर पैड तथा हस्ताक्षर बनाकर एक मृत व्यक्ति का मृत्यु प्रमाणपत्र सोशल मीडिया में वायरल किया गया है। जिसमें मृतक के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया गया है। मुखिया ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह मृत्यु प्रमाणपत्र फर्जी है। सोशल मीडिया में वायरल लेटर पैड न तो मेरा है और ना ही मेरे द्वारा हस्ताक्षरित है। विरोधियों ने मेरा फर्जी लेटर पैड तथा हस्ताक्षर बनाकर मुझे बदनाम करने की साजिश की है। उन्होंने कहा है कि मुझे लगातार दो बार काशी टेंगराही पंचायत की जनता ने मुखिया चुना है। मेरे द्वारा किए जा रहे विकास कार्य को देखकर विरोधी परेशान हैं। इसी लिए उन्होंने मुझ बदनाम करने के लिए यह साजिश रची थी। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण के मुख्य सूत्रधार के बारे में पता लगाया जा रहा है। पहचान होते ही कानून की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मान हानि का मुकदमा न्यायालय में दायर किया जाएगा।
Leave a Reply