नगर थाने की पुलिस ने शहर के साधु चौक पर छापेमारी कर लूट व डकैती की योजना बनाते समय आठ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अपराधियों के कब्जे से पुलिस ने छह चाकू के अलावा एक स्कार्पियो तथा एक बाइक को भी बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार नगर थाने की पुलिस शनिवार की रात्रि गश्त पर थी। इसी पुलिस नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार को सूचना मिली कि कुछ अपराधी साधु चौक पर लूटपाट की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने तत्काल साधु चौक पर छापेमारी किया। तभी पुलिस को देखकर अपराधी भागने का प्रयास करने लगे। लेकिन पुलिस ने भागने के क्रम में आठ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अपराधियों के कब्जे से पुलिस ने छह चाकू तथा कई मोबाइल सेट बरामद किया है। नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि उनके कब्जे से एक स्कार्पियो तथा एक बाइक को भी जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधियों ने अपराध की योजना बनाने के उद्देश्य से नगर के साधु चौक पर जमा होने की बात को स्वीकार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में मांझा थाना क्षेत्र के भोजपुरवां गांव के रब्बुद्दीन के अलावा इसी थाना क्षेत्र के सिमतोलवा गांव के किताबुद्दीन, नगर थाना क्षेत्र के अरार मोड़ के वसीर आलम उर्फ जुम्मन साई, अरार मोड़ के ही राजा हुसैन उर्फ लाचार मियां, मांझा थाना क्षेत्र के भोजपुरवां गांव के ज्योतिष कुमार, मांझा थाना के मांझा गोहरा टोला गांव के राजकिशोर चौधरी तथा नगर थाना के अरार मोड़ के समीर उर्फ मेंहदी हसन शामिल हैं। पुलिस ने इनसे पूछताछ करने के बाद सोमवार को इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
Leave a Reply