बैकुठंपुर थाना क्षेत्र के राजापट्टी गांव के समीप सड़क के किनारे बनी संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अनावरण करने के दो दिन बाद ही रविवार की रात असामाजिक तत्वों ने प्रतिमा को तोड़ दिया। सोमवार को टूटी प्रतिमा को देखकर अंबेडकर छात्रावास तथा जयभीम फाउंडेशन के सदस्य भड़क गए। आक्रोशित छात्राओं तथा कार्यकर्ताओं ने गोपालगंज-छपरा पथ को जमा कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। आक्रोशित लोग प्रतिमा को तोड़ने वालों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। हालांकि बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत कराया दिया। इस दौरान प्रतिमा तोड़ने वालों की पहचान कर उन्हें खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया गया।
बताया जाता है कि राजापट्टी गांव के समीप सड़क किनारे बाबा साहब की प्रतिमा का निर्माण किया गया है। दो दिन पूर्व ही इस प्रतिमा का अनावरण किया गया। इसी बीच रविवार की रात असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब की प्रतिमा को तोड़ कर उसे क्षतिग्रस्त दिया। सोमवार को इसकी जानकारी होने पर मौके पर अंबेडकर छात्रावास के छात्र तथा जयभीम फाउंडेशन के कार्यकर्ता पहुंच गए तथा गोपालगंज-छपरा पथ को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालांकि बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा बुझा कर शांत कराया। इस दौरान चिकित्सक डॉ. आलोक कुमार ने बाबा साहब की प्रतिमा तोड़ने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की। प्रदर्शन में काफी संख्या में छात्र व कार्यकर्ता शामिल रहे।
Leave a Reply