बरौली प्रखंड के नवादा सहित कई बाजारों में स्थित होटलों में श्रम विभाग की टीम ने सोमवार छापेमारी कर वहां काम कर रहे पांच बाल मजदूरों को मुक्त कराया। ये सभी बाल मजदूर सात से 12 साल उम्र के हैं। इस संबंध में संबंधित होटल संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि श्रम अधीक्षक मनोज दुबे को सूचना मिली कि बरौली के नवादा सहित कई बाजारों में स्थित होटलों में बाल मजदूरों से काम कराया जा रहा है। सूचना पर श्रम विभाग की टीम ने बरौली प्रखंड के विशुनपुरा बाजार, नवादा बाजार तथा बरौली बाजार में संचालित कई होटलों में छापेमारी कर जांच पड़ताल की। इस दौरान अलग अलग होटलों में काम कर रहे पांच बाल मजदूरों को श्रम विभाग की टीम ने मुक्त कराया। मुक्त कराए गए बाल मजदूरों में धनंजय कुमार, रोहित कुमार, अखिलेश कुमार, मुकेश कुमार तथा पवन कुमार शामिल हैं। इनकी उम्र सात साल से 12 साल के बीच है। इस संबंध में श्रम अधीक्षक ने बताया कि संबंधित होटल के संचालकों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Reply