दिल्ली में पढ़ रहे नगर थाना क्षेत्र के चौरावं गांव के युवकों के बीच हुए विवाद की आग उनके गांव तक पहुंच गई। युवकों के बीच हुए विवाद की जानकारी मिलने के बाद कुछ युवकों के परिजन चौरावं गांव में स्थित एक युवक के घर पर चढ़ कर गाली गलौज करने लगे। इस बीच इस घर की एक महिला ने गाली गलौज का विरोध किया तो उन पर फायरिंग कर दी गई। हालांकि इस फायरिंग में महिला बालबाल बच गईं। इस बीच फायरिंग की आवाज सुन ग्रामीणों को आता देख फायरिंग करने वाले फरार हो गए। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद कर लिया। महिला का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि चौरावं गांव निवासी मंजूर आलम का पुत्र इरफान आलम दिल्ली में रह कर पढ़ता है। इस गांव तथा अगल बगल के कुछ युवक भी दिल्ली में आसपास रह कर पढ़ाई करते हैं। बताया जता है कि दिल्ली में रह रहे युवकों का वहीं पर आपस में विवाद हो गया तथा वे आपस में भिड़ गए। इस बात की जानकारी होने पर चौरावं गांव का माहौल भी गरम हो गया। मंगलवार की देर शाम दिल्ली में रह रहे कुछ युवकों के परिजन मंजूर आलम के घर पहुंच कर दिल्ली में युवकों के बीच हुए विवाद को लेकर गाली गलौज करने लगे। जिसका इरफान अली की मां नुरेश खातून विरोध करने लगी विरोध करने पर गाली गलौज करने वाले आक्रोशित हो गए तथा महिला पर फायरिंग कर दी। हालांकि इस फायरिंग में महिला बालबाल बच गईं। इस बीच फायरिंग की आवाज सुन ग्रामीणों को आता देख फायरिंग करने वाले वहां से फरार हो गए। ग्रामीणों से इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद कर लिया।
Leave a Reply