शहर के जंगलिया मोड़ तथा नगर थाना क्षेत्र के एकड़ेरवा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी में एक छात्र सहित दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इन दोनों घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल छात्र व युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में एक चौकीदार का पुत्र भी है। पुलिस घायल छात्र तथा युवक का बयान दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के एकड़रेवा गांव निवासी चौकीदार कुंदन मांझी के पुत्र अनिल मांझी अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा गए थे। काम निपटाने के बाद अनिल मांझी व उनका दोस्त बाइक से घर लौट रहे थे। अभी ये लोग नगर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव के समीप पहुंचे ही थे कि कुछ युवकों ने इन्हें रोक लिया तथा चौकीदार के पुत्र अनिल मांझी को बाइक से नीचे उतार कर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना के बाद घायल युवक के चिखने चिल्लाने पर मौके पर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घटना का कारण आपसी विवाद बताया जाता है। वहीं दूसरी तरफ शहर के जंगलिया मोड़ पर कोचिग पढ़कर घर लौट रहे शहर के राजीव नगर निवासी छात्र अनूपप तिवारी को आपसी विवाद को लेकर कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घायल युवक तथा छात्र का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
https://gopalganj.org/uchkagaon/14944/
Leave a Reply